ETV Bharat / state

बलिया पत्रकार हत्याकांड: अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों को दी 2 लाख की आर्थिक मदद - मृतक पत्रकार रतन सिंह केस

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचा. अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने पीड़ित परिवार को दो लाख की सहायता राशि प्रदान की.

deceased journalist ratan singh
मृत पत्रकार के परिजनों से मिलते राजीव राय
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के फेफना थाना क्षेत्र में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृत पत्रकार रतन सिंह के परिवार से मिलने उनके फेफना स्थित आवास पर पहुंचा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय की अध्यक्षता में पूर्व जिला अध्यक्ष सहित पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल दुखी परिवार से मिला और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल.

राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया था और पीड़ित परिवार को 200000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. उसी के अंतर्गत आज 200000 पीड़ित परिवार को देने आया हूं.

  • सपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिवार से मिलने पहुंचा.
  • अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख का चेक दिया.
  • राजीव राय ने कहा समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है.

राजीव राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश के हर दुखी परिवार के साथ खड़ा है. जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आज पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने आए हैं. रतन सिंह एक एक युवा और कर्मठ पत्रकार थे. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी.

सभी 10 आरोपी हुए गिरफ्तार
24 अगस्त को टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की फेफना गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की. इस तरह इस हत्याकांड में शामिल सभी 10 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी, कुल्हाड़ी और अवैध रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं.

बलिया: जिले के फेफना थाना क्षेत्र में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृत पत्रकार रतन सिंह के परिवार से मिलने उनके फेफना स्थित आवास पर पहुंचा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय की अध्यक्षता में पूर्व जिला अध्यक्ष सहित पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल दुखी परिवार से मिला और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल.

राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया था और पीड़ित परिवार को 200000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. उसी के अंतर्गत आज 200000 पीड़ित परिवार को देने आया हूं.

  • सपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिवार से मिलने पहुंचा.
  • अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख का चेक दिया.
  • राजीव राय ने कहा समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है.

राजीव राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश के हर दुखी परिवार के साथ खड़ा है. जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आज पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने आए हैं. रतन सिंह एक एक युवा और कर्मठ पत्रकार थे. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी.

सभी 10 आरोपी हुए गिरफ्तार
24 अगस्त को टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की फेफना गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की. इस तरह इस हत्याकांड में शामिल सभी 10 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी, कुल्हाड़ी और अवैध रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.