बलिया: गोशालाओं में रखे गए गायों और शहर में घूमने वाले गोवंशों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन घर-घर लोगों से भोजन इकट्ठा कर रहा है. इसके लिए गौ ग्रास वाहन गलियों तक भेजे जा रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद से ही शहर में छुट्टा जानवरों के लिए भोजन का अभाव हो रहा था. ऐसे में लगातार जिलों के लोगों की मदद से इन पशुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा लोगों के घरों से फेंके जाने वाले सब्जियों के छिलके और फलों के छिलके को एकत्र कर गोवंश को भोजन के रूप में दिया जा रहा है.
हर घर से जमा होगा कूड़ा
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि ऐसी विकट समस्या में कई समाजसेवियों द्वारा गाय, बंदर और कुत्तों को भोजन कराया जा रहा है. इस कड़ी में अब जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत इलाकों में गौ ग्रास वाहन चलाने का निर्णय किया है. यह वाहन लोगों के घरों तक जाएगा और सभी घरों के कूड़े इस गाड़ी में ड़ाले जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इन सभी कूड़ों को एकत्र कर गोवंश को भोजन के रूप में दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसा करने से न केवल जानवरों को भोजन उपलब्ध होगा, बल्कि लोगों के घरों से गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा भी अलग हो जाएगा. साथ ही कूड़े के निस्तारण की समस्या को भी पूरा कर लिया जाएगा.