बलिया: जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र स्थित भरखरा गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान 28 वर्षीय हरि गोविंद नाम का युवक भागते समय कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए. पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद मृतक के परिवार की महिलाओं ने बलिया-सिकंदरपुर मार्ग को जाम करने का कई बार प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
बता दें कि विशाल यादव व राजू यादव के परिवार में पुरानी रंजिश है. बीते शुक्रवार किसी बात को लेकर भरखरा चट्टी पर विशाल यादव 16 वर्षीय पुत्र गजाधर यादव को राजू यादव पुत्र राम प्रसाद यादव मारने-पीटने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया. घटना के कुछ देर बाद घर पहुंचे विशाल ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसे सुनकर घर वाले भड़क उठे और लाठी-डंडा लेकर राजू के घर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. विवाद के दौरान मची भगदड़ के चलते हरगोविंद नाम का युवक अचानक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हरगोविंद को लोगों ने मारपीट कर कुएं में डाल दिया. घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा वीरेंद्र कुमार यादव ने घायल गजाधर यादव (51), विशाल यादव (16), वशिष्ट यादव (35) व हरेराम यादव (40) को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया. इस घटना से गांव में स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुरानी रंजिश में मारपीट से भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि भागते समय कुएं में गिरने से हरि गोविंद यादव की मौत हो गई. वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि हरि गोविंद यादव को कुएं में मारकर फेंक दिया गया है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.
-वीरेंद्र कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक, सुखपुरा