बलिया: जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर वाहन चोरी करने वाले पांच शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 मोटरसाइकिल के साथ तमंचा और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.
बलिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की गाड़ियां बेचने के लिए रामपुर महावल के पास इकट्ठा हुए हैं. कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर घेराबंदी की और 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना गुनाह कबूला. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की. फिलहाल पुलिस ने मामले पर केस दर्ज कर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चोरों पर पुलिस का शिकंजा
जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 10 वाहन बरामद हुए हैं. कोतवाली पुलिस और स्वाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है. सभी पकड़े गए अपराधी शातिर किस्म के हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बलिया: लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर युवा चेतना के सदस्यों ने किया नमन
बलिया कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर भगवान से चोरी की वाहनों को बेचने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही से 10 चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़े गए सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं और जनपद बलिया के ही रहने वाले हैं.
संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक