बलिया: जिले में सोमवार रात को 46 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 714 पहुंच गई है. जिला प्रशासन इस बात से चिंतित है कि ग्रामीण इलाकों से कहीं ज्यादा मरीज शहरी और उसके आसपास के गांव में बढ़ रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक कर रहा है कि लोग घरों से बाहर निकलते समय 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें.
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,429 पहुंच गई है, जिनमें से 714 एक्टिव केस हैं. वहीं L1 हॉस्पिटल में इलाज होने के बाद जनपद से 699 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हो गए हैं. जिले में 19,599 लोगों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है, जिनमें से 16,235 रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जबकि 1914 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
वहीं जिले में कोरोना से अब तक 16 लोगों की जान भी जा चुकी है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री के दौरे के बाद जिले में 21 स्टैटिक बूथ बनवाया है. जहां पर कोरोना के लक्षण वाले और बिना लक्षण वाले लोगों के सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों के जांच हो और पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आ सके. जिला प्रशासन द्वारा लोगों का एक समूह बनाकर उन्हें सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, होल्डिंग और वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक कराया जा रहा है.