ETV Bharat / state

बलिया: 38 कोरोना के नये केस आये सामने, 200 के पार हुई संख्या - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के बलिया जिले में कोरोना के 38 नये मामले सामने आये हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

corona cases in ballia
बलिया में कोरोना केस.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:27 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद से जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को 38 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें जिला चिकित्सालय के सर्जन और फार्मासिस्ट के साथ उनका परिवार भी संक्रमित है. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वो भी अब कोरोना पॉजिटिव की सूची में शामिल हो गए हैं.

रविवार और सोमवार रात में आई रिपोर्ट के बाद जिले में अब पॉजिटिव केस की संख्या 200 के पार हो गई है, जिनमें से 15 मरीज की जांच जिले से बाहर हुई थी, जिनका इलाज अलग-अलग शहरों में हो रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन चिंतित है.

रविवार रात को आई रिपोर्ट में क्षेत्राधिकारी रसड़ा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें आजमगढ़ L1 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. क्षेत्राधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद उनके ड्राइवर और हमराही के भी सैंपल लिए गए हैं. सीओ ऑफिस और कोतवाली रसड़ा को सैनिटाइज किया गया है और उनके आवास के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया.

सोमवार को आई 38 रिपोर्ट में जिला अस्पताल के सर्जन चिकित्सक और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि इसी अस्पताल के एक फार्मासिस्ट और उनके परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आयी है. जिला पूर्ति अधिकारी की भी जांच पॉजिटिव आने से पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कम मच गया.

इससे पहले जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव निकले, क्योंकि रविवार दिन में ही वह वाराणसी चले गए थे. इसलिए बनारस के सीएमओ और संक्रमित चिकित्सक दोनों को इस मामले को लेकर अवगत करा दिया गया है और उन्हें वाराणसी में ही क्वारन्टीन किया जा रहा है.

जिलाधिकरी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया शहर में लगातार पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. संदिग्ध लोगों की जांच का क्रम लगातार जारी है. इसी बीच सोमवार रात को 38 पॉजिटिव केस और आ गए, अकेले कोतवाली बलिया क्षेत्र में 34 पॉजिटिव केस पाए गए. सभी को L1 हॉस्पिटल में जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बलिया: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद से जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को 38 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें जिला चिकित्सालय के सर्जन और फार्मासिस्ट के साथ उनका परिवार भी संक्रमित है. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वो भी अब कोरोना पॉजिटिव की सूची में शामिल हो गए हैं.

रविवार और सोमवार रात में आई रिपोर्ट के बाद जिले में अब पॉजिटिव केस की संख्या 200 के पार हो गई है, जिनमें से 15 मरीज की जांच जिले से बाहर हुई थी, जिनका इलाज अलग-अलग शहरों में हो रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन चिंतित है.

रविवार रात को आई रिपोर्ट में क्षेत्राधिकारी रसड़ा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें आजमगढ़ L1 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. क्षेत्राधिकारी के पॉजिटिव आने के बाद उनके ड्राइवर और हमराही के भी सैंपल लिए गए हैं. सीओ ऑफिस और कोतवाली रसड़ा को सैनिटाइज किया गया है और उनके आवास के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया.

सोमवार को आई 38 रिपोर्ट में जिला अस्पताल के सर्जन चिकित्सक और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि इसी अस्पताल के एक फार्मासिस्ट और उनके परिवार की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आयी है. जिला पूर्ति अधिकारी की भी जांच पॉजिटिव आने से पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कम मच गया.

इससे पहले जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव निकले, क्योंकि रविवार दिन में ही वह वाराणसी चले गए थे. इसलिए बनारस के सीएमओ और संक्रमित चिकित्सक दोनों को इस मामले को लेकर अवगत करा दिया गया है और उन्हें वाराणसी में ही क्वारन्टीन किया जा रहा है.

जिलाधिकरी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया शहर में लगातार पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. संदिग्ध लोगों की जांच का क्रम लगातार जारी है. इसी बीच सोमवार रात को 38 पॉजिटिव केस और आ गए, अकेले कोतवाली बलिया क्षेत्र में 34 पॉजिटिव केस पाए गए. सभी को L1 हॉस्पिटल में जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.