बलियाः जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के पलिगरा कला गांव में राज यादव उम्र 10 वर्ष पुत्र हरिलाल यादव मंगलवार की शाम करीब 8:30 बजे शौच करने के लिए गांव से दक्षिण तरफ खेत में गया हुआ था. काफी देर बीत जाने के बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने गांव में इधर-उधर लोगों के घर जाकर तलाश करना शुरू कर दिया. जब बच्चा कहीं नहीं मिला, तो परिजन उदास होकर दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरी रात परिजन अपने बच्चे को ढूंढते रहे.
तभी एक महिला ने बताया कि गांव के दक्षिण तरफ से एक बच्चे की रोने की आवाज आ रही है. शक के आधार पर परिजन भागे-भागे गांव के दक्षिण तरफ गए तो धान के खेत में बच्चा मृतक अवस्था में पाया गया. बच्चे को मृतक की अवस्था में देखकर परिजनों के होश उड़ गए तथा क्षेत्र में चारों तरफ सन्नाटा छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. ऐसी स्थिति में बलिया जनपद के पुलिस के कार्य प्रणालियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है.