बलिया: जिले के चितबड़ागांव थाना इलाके में एक युवती के साथ तीन युवकों के सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: शौच करने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला
- पुलिस के मुताबिक तीन में से एक आरोपी का युवती के संपर्क था और दोनों में फोन पर बात भी होती थी.
- आरोपी युवक ने युवती को एक सुनसान जगह पर बंद पड़े मकान में मिलने के लिए बुलाया.
- युवक ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर अपने साथ हुई आपबीती की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है और विवेचनात्मक कार्रवाई में जुट गई है.
-संजय कुमार, एएसपी, बलिया