बलिया: थानों में तैनात चौकीदार पिछले 6 महीने से अपने वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं चौकीदारों को सरकार से मिलने वाली सीटी, बेल्ट, टॉर्च, साइकिल तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.
6 माह से नहीं मिला है वेतन
पुलिस के विभिन्न थानों में चौकीदार होते हैं, जिन्हें इलाके के गांव की सूचनाओं को भी संकलित कर थानों को देने भी पड़ता है. इन चौकीदारों को पिछले 6 माह से उनका वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ ने चंद्रशेखर उद्यान में एक बैठक की. इसके बाद सारे लोग एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी.
चौकीदार संघ ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सैकड़ों चौकीदारों का वेतन विसंगति का मामला है. जिन्हें पिछले काफी समय से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर हम लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मार्च 2019 में चौकीदारों को परिचय पत्र, साफा, वर्दी, सीटी, साइकिल देने का घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं मिला है. इसे भी जल्द उपलब्ध कराया जाए.
जिले के चौकीदार संघ के माध्यम से एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है. सरकार की ओर से जो सामान उपलब्ध होता है वह न मिलने की बात की गई है. कई चौकीदारों का वेतन नहीं मिला है. इस संबंध में जांच कराई जा रही है. कुछ लोग की नई तैनाती हुई है, जिस वजह से उन लोगों का वेतन रुका है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक