ETV Bharat / state

बलिया: गंगा यात्रा गुजरने वाले ओडीएफ गांवों में आज भी नहीं बने शौचालय - governor anandi ben patel

गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार गंगा यात्रा शुरू करने जा रही है. दो शहरों से शुरू होने वाली यह यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. जिन गांवों से होकर यह यात्रा गुजरनी है, वहां ओडीएफ करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में इन गांवों में लोगों के पास शौचालय नहीं हैं.

etv bharat
27 जनवरी से शुरू होगी गंगा यात्रा.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:02 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 27 जनवरी से प्रदेश के 2 शहरों से गंगा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. यह यात्रा बलिया की बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दुबे छपरा गांव से शुरू होगी. 41 ग्राम पंचायतों से होते हुए यात्रा गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसके लिए गंगा ग्राम को पूरी तरह से ओडीएफ करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में आज भी लोगों के पास शौचालय नहीं है और वह खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

दो शहरों से शुरू होगी गंगा यात्रा.

गंगा की सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए गंगा यात्रा निकाली जा रही है. बलिया जिले में 92 किलोमीटर की दूरी गंगा यात्रा के माध्यम से पूरी की जाएगी. 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल इस यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके लिए तैयारियां की जा रही है. गांव में किसी भी तरह से कोई कमी न रहे, इसकी जिम्मेदारी ग्राम समिति के सदस्य को सौंपी गई है.

कई परिवारों के घर में नहीं हैं शौचालय
बैरिया इलाके से आरंभ होने वाले गंगा यात्रा को लेकर सभी 41 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का प्रशासन दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत में लोगों के पास आज भी शौचालय उपलब्ध नहीं है. बैरिया विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में प्रवेश द्वार के पास ही गांव को खुले में शौच मुक्त करने का होर्डिंग भी लगा दिया गया है, लेकिन कई ग्रामीणों के घर आज भी शौचालय नहीं हैं. जिसकी वजह से उनको गंगा नदी के किनारे या बंधे के पास शौच के लिए जाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती के टिकट हैकर का अब टेरर फंडिंग से जुड़ा तार

एमआईएस में जिन लोगों के नाम थे, उनके शौचालय बना दिए गए हैं. गांव में किसी का शौचालय शेष नहीं है. गांव में 1000 परिवार हैं. बाढ़ के दौरान 50 लोगों के मकान ढह गए, उनके पास भी शौचालय था. बहुत से लोगों के पास अपना निजी शौचालय बना हुआ है, अब कोई शेष नहीं रहा.
-मनोज यादव, ग्राम प्रधान

पूरे उत्तर प्रदेश में जितने भी गंगा ग्राम हैं, वह ओडीएफ हो गए हैं. वहां कोई भी खुले में शौच करने नहीं जाता, यह सारी बातें धरातल पर सही है.
-अनिल राजभर, प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री

बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 27 जनवरी से प्रदेश के 2 शहरों से गंगा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. यह यात्रा बलिया की बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दुबे छपरा गांव से शुरू होगी. 41 ग्राम पंचायतों से होते हुए यात्रा गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसके लिए गंगा ग्राम को पूरी तरह से ओडीएफ करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में आज भी लोगों के पास शौचालय नहीं है और वह खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

दो शहरों से शुरू होगी गंगा यात्रा.

गंगा की सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए गंगा यात्रा निकाली जा रही है. बलिया जिले में 92 किलोमीटर की दूरी गंगा यात्रा के माध्यम से पूरी की जाएगी. 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल इस यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके लिए तैयारियां की जा रही है. गांव में किसी भी तरह से कोई कमी न रहे, इसकी जिम्मेदारी ग्राम समिति के सदस्य को सौंपी गई है.

कई परिवारों के घर में नहीं हैं शौचालय
बैरिया इलाके से आरंभ होने वाले गंगा यात्रा को लेकर सभी 41 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का प्रशासन दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत में लोगों के पास आज भी शौचालय उपलब्ध नहीं है. बैरिया विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में प्रवेश द्वार के पास ही गांव को खुले में शौच मुक्त करने का होर्डिंग भी लगा दिया गया है, लेकिन कई ग्रामीणों के घर आज भी शौचालय नहीं हैं. जिसकी वजह से उनको गंगा नदी के किनारे या बंधे के पास शौच के लिए जाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती के टिकट हैकर का अब टेरर फंडिंग से जुड़ा तार

एमआईएस में जिन लोगों के नाम थे, उनके शौचालय बना दिए गए हैं. गांव में किसी का शौचालय शेष नहीं है. गांव में 1000 परिवार हैं. बाढ़ के दौरान 50 लोगों के मकान ढह गए, उनके पास भी शौचालय था. बहुत से लोगों के पास अपना निजी शौचालय बना हुआ है, अब कोई शेष नहीं रहा.
-मनोज यादव, ग्राम प्रधान

पूरे उत्तर प्रदेश में जितने भी गंगा ग्राम हैं, वह ओडीएफ हो गए हैं. वहां कोई भी खुले में शौच करने नहीं जाता, यह सारी बातें धरातल पर सही है.
-अनिल राजभर, प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री

Intro:यूपी सरकार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 27 जनवरी से यूपी के 2 शहरों से गंगा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.बलिया से यह यात्रा बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दुबे छपरा गांव से शुुुुरू होगी.41 ग्राम पंचायतों से होते हुए यात्रा गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जिसके लिए गंगा ग्राम को पूरी तरह से ओडीएफ करने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन हकीकत में आज भी लोगों के पास शौचालय नहीं है और वे खुले में शौच करने को मजबूर.

गंगा की सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है.जिसके लिए गंगा यात्रा निकाली जा रही है .बलिया जिले में 92 किलोमीटर की दूरी गंगा यात्रा के माध्यम से पूरी की जाएगी. 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल इस यात्रा की शुरुआत करेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही है.

Body:गांव में किसी भी तरह से कोई कमी न रहे इसकी जिम्मेदारी ग्राम समिति के सदस्य को सौंपी गई है.बैरिया इलाके से आरंभ होने वाले गंगा यात्रा को लेकर सभी 41 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का प्रशासन दावा कर रहा है लेकिन हकीकत में लोगों के पास आज भी शौचालय उपलब्ध नहीं है.

बैरिया विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में प्रवेश द्वार के पास ही गांव को खुले में शौच मुक्त करने का हार्डिंग भी लगा दिया गया है, लेकिन दर्जनों ग्रामीणों के घर आज भी शौचालय नहीं है. जिस वजह से उनको गंगा नदी के किनारे या बंधे के पास शौच के लिए जाना पड़ता है.

ग्रामीण डिग्गी चौधरी ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं बना है. घर में काफी सदस्य हैं जो नदी के किनारे या बंधे के पास शौच के लिए जाते हैं. ग्रामीण मेराछु देवी ने बताया कि शौचालय नहीं है. हम लोग बांध के पास जाते हैं. प्रधान जी से कहा है लेकिन अभी तक शौचालय नहीं बना.

Conclusion:ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बताया कि एमआईएस में जिन लोगों के नाम थे उनके शौचालय बना दिए गए हैं. गांव में किसी का शौचालय शेष नहीं है. गांव में 1000 परिवार है बाढ़ के दौरान 50 लोगों के मकान ढह गए उनके पास भी शौचालय था. बहुत से लोगों के पास अपना निजी शौचालय बना हुआ है ,अब कोई शेष नहीं रह गया. गंगा यात्रा भी इसी गांव के रास्ते से होकर गुजरेगी,यात्रा की शुरूआत राज्यपाल महोदया करेंगी.

जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जितने भी गंगा ग्राम है वह ओडीएफ हो गए हैं. वहां कोई भी खुले में शौच करने नहीं जाता यह सारी बातें धरातल पर सही है.

बाइट1-- डिग्गी चौधरी --ग्रामीण
बाइट2-- मेराछू देवी --ग्रामीण
बाइट3--मनोज यादव-ग्राम प्रधान
बाइट4--अनिल राजभर--प्रभारी मंत्री
पीटीसी--प्रशान्त बनर्जी

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.