बलिया: जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां समाजवादी पार्टी के 12 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और पूर्व मंत्री नारद राय भी मौजूद रहे.
राम गोविंद चौधरी ने गंगा यात्रा पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने गंगा यात्रा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के नाम पर जनता के करोड़ों रुपये बर्बाद किया जा रहा है. उसका हिसाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जबरियन गांव में जाकर प्रधानों से 10 होर्डिंग लगाने का पैसा लिए हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी हुई कि बलिया से बिजनौर तक 21 जिलो में 80 करोड़ रुपये सिर्फ होर्डिंग लगाने में खर्च हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह यूपी की जनता का पैसा है, इतने में कितने गांव बसा दिए जाते. गांव में बुनियादी सुविधाएं को जोर मिलता, लेकिन गंगा मां को साफ करने में करोड़ों खर्च कर दिए और लोग सिर्फ आचमन कर खानापूर्ति कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, संतो से मिलकर की राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा