बलिया: बॉलीवुड के मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर ने जिले में लाइव कॉन्सर्ट किया. बलिया के करनई गांव में एक निजी स्कूल में कैलाश खेर का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान कैलाश खेर के गानों पर श्रोता झूम उठे.
बलिया जिले में कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ. सूफी गायक ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के नौ रत्नों में से एक सुप्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर का लाइव कंसर्ट बलिया के करनई गांव के एक कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हुआ. कैलाश खेर को सुनने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे थे. गायक ने एक के बाद एक बॉलीवुड के गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने भोजपुरी में भी गाना गाया, जिसपर लोग झूमने पर मजबूर हो गए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अल्प ज्ञानी लोग अज्ञान लोगों से भी ज्यादा घातक हैं, जो सिर्फ शोर मचाकर परेशान करते हैं.
सही शिक्षा से लोग होंगे योग्यउन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत में सबसे बड़ी इमरजेंसी के तौर पर समस्या शिक्षा है. देश की शिक्षा व्यवस्था और बेहतर हो जाए तो 50 फीसदी तक समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थ्य और फिर जीवन शैली, यह तीनों क्रम एक के बाद एक ठीक होते रहें तो समाज का हर व्यक्ति शिक्षित और योग्य हो जाएगा.
लोगों को नॉलेज बढ़ाने की है जरूरतदेश के वर्तमान हालात पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार पर उनकी आस्था है. देश के विद्वानों, ज्ञानियों और प्रबुद्धजनों पर भरपूर आस्था है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह CAA को लेकर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया गया, वह सिर्फ अल्प ज्ञान के कारण हुआ. कैलाश खेर ने कहा कि अधूरे ज्ञान के साथ आपको इस बात का भी अंदाजा नहीं होता कि आप क्या कर रहे हैं. आप सिर्फ शोर मचा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम पीड़ित हैं. इसलिए जरूरी है कि पहले आप अपने ज्ञान को बढ़ा लें और अपने नॉलेज को बेहतर करें, ताकि चीजों को आप समझ सकें.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका और राहुल गांधी को मेरठ जाने से पुलिस ने रोका