बलिया: नेपाल में बलिया जिले के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी समेत बेटा और बेटी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जूट के बोरों के नीचे दबकर सभी की मौत हुई. नेपाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर बलिया के तपनी गांव के लिए भेज दिया. गांव में एक साथ चार शव पहुंचने पर कोहराम मच गया.
करीब 25 साल पहले मृतक शमशाद का परिवार नेपाल चला गया था. वहां पर जूट के बोरों का कारोबार करता था. बुधवार रात को शमशाद, उसकी पत्नी और बेटा-बेटी खाना खा कर सो रहे थे. जिस कमरे में ये लोग थे. वहां बोरों के बंडल थे, जो अचानक इनके ऊपर गिर गए, जिससे दबकर सभी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शामली: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि नेपाल में बलिया जिले का एक परिवार जूट के बोरों का कारोबारी था. शमशाद, उसकी पत्नी और दो बच्चों की बोरों के मलबे में दबकर मौत हो गई. रूपनदेही नेपाल पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर बलिया के तपनी गांव भिजवा दिया. गांव में पुलिस फोर्स लगा दी गई है.