ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बहराइच जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों (Youth injured under suspicious circumstances) में मौत हो गई. युवक बीते दो दिनों पहले घायल हो गया था. सोमवार को युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 9:39 PM IST

बहराइच : जिले के कोतवाली नानपारा इलाके के ईंटहा गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मौत से दो दिन पूर्व मारपीट करने का आरोप लगाया था. उनका कहना है कि 'मारपीट के बाद उनको आई चोट के कारण उनकी मौत हुई है. उनका कहना है कि 'दो दिन पूर्व दबंगों के मारपीट से युवक घायल हो गया था.'



मृतक के भाई कन्हैया लाल का आरोप है कि 'जनपद के ईंटहा गांव निवासी पुरुषोत्तम यादव को दो दिन पूर्व गांव के दबंगों ने जमीन विवाद में पिटाई कर घायल कर दिया था. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को घर पर अचानक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत ईंटहा गांव निवासी पुरुषोत्तम यादव (35) शनिवार को अकेले अपने घर जा रहा था. आरोप है कि दबंगों ने युवक को रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए. कुछ देर में पहुंचे परिवार के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाकर भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सोमवार दोपहर में युवक की मौत हो गई.

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'मारपीट नहीं हुई थी. युवक ने शराब पी रखी थी. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर जांच की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : दिवाली की रात पति बन गया हैवान, पत्नी को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई

यह भी पढ़ें : कानपुर में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष के 4 समर्थक गिरफ्तार

बहराइच : जिले के कोतवाली नानपारा इलाके के ईंटहा गांव निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मौत से दो दिन पूर्व मारपीट करने का आरोप लगाया था. उनका कहना है कि 'मारपीट के बाद उनको आई चोट के कारण उनकी मौत हुई है. उनका कहना है कि 'दो दिन पूर्व दबंगों के मारपीट से युवक घायल हो गया था.'



मृतक के भाई कन्हैया लाल का आरोप है कि 'जनपद के ईंटहा गांव निवासी पुरुषोत्तम यादव को दो दिन पूर्व गांव के दबंगों ने जमीन विवाद में पिटाई कर घायल कर दिया था. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को घर पर अचानक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत ईंटहा गांव निवासी पुरुषोत्तम यादव (35) शनिवार को अकेले अपने घर जा रहा था. आरोप है कि दबंगों ने युवक को रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी फरार हो गए. कुछ देर में पहुंचे परिवार के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाकर भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सोमवार दोपहर में युवक की मौत हो गई.

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'मारपीट नहीं हुई थी. युवक ने शराब पी रखी थी. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर जांच की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : दिवाली की रात पति बन गया हैवान, पत्नी को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई

यह भी पढ़ें : कानपुर में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष के 4 समर्थक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.