ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - थाना प्रभारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है. घटना को संज्ञान में लेते हुए श्रावस्ती जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

bahraich police news
गिलौला थाना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:54 PM IST

बहराइच: श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मृतक को 8 दिन से बेवजह हिरासत में रखी थी. घटना संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी टी.के.शिबू और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

  • श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.
  • पुलिस अधीक्षक ने गिलौला थाना प्रभारी को किया निलंबित.
  • पुलिस अधीक्षक ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.
    पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.

आठ दिन से था पुलिस हिरासत में
थाना गिलौला क्षेत्र के मोहम्मदपुर दर्जी पुरवा निवासी वाजिद को गिलौला पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और छेड़खानी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसके विरुद्ध 31 अगस्त को अभियोग पंजीकृत किया गया था.

छोड़ने के लिए की गई थी पैसे की मांग
मृतक युवक के भाई रहमान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रहमान के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति से उनकी जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी, करीब 10 दिन पूर्व मृतक युवक गाय हांकने खेत गया था. जहां जमीन की रंजिश के कारण उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद उस पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इस संबंध में पुलिस 8 दिन पूर्व उसे घर से गिरफ्तार कर थाने ले गई. शुक्रवार को उसकी थाने में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि भाई को छोड़ने के लिए पुलिस द्वारा उससे 50000 रुपये लिए गए, पुलिस मृतक युवक को छोड़ने के लिए 200000 की और मांग कर रही थी.

कराई जाएगी मजिस्ट्रियल जांच
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी दी कि थाना गिलौला पुलिस क्षेत्र के दर्जी पुरवा निवासी वाजिद अली के विरुद्ध 354 और एससी-एसटी एक्ट के तहत 31 अगस्त को अभियोग पंजीकृत कराया गया था. जिस संबंध में युवक को थाने लाया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह युवक नित्य क्रिया के लिए थाने में बने शौचालय में गया था. वहीं उसने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. युवक को तत्काल सीएचसी गिलौला ले जाया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल बहराइच लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिरक्षा में युवक की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. परिजनों की तरफ से तहरीर आ रही है, जिस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी.

बहराइच: श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मृतक को 8 दिन से बेवजह हिरासत में रखी थी. घटना संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी टी.के.शिबू और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

  • श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.
  • पुलिस अधीक्षक ने गिलौला थाना प्रभारी को किया निलंबित.
  • पुलिस अधीक्षक ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.
    पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.

आठ दिन से था पुलिस हिरासत में
थाना गिलौला क्षेत्र के मोहम्मदपुर दर्जी पुरवा निवासी वाजिद को गिलौला पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और छेड़खानी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसके विरुद्ध 31 अगस्त को अभियोग पंजीकृत किया गया था.

छोड़ने के लिए की गई थी पैसे की मांग
मृतक युवक के भाई रहमान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रहमान के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति से उनकी जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी, करीब 10 दिन पूर्व मृतक युवक गाय हांकने खेत गया था. जहां जमीन की रंजिश के कारण उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद उस पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इस संबंध में पुलिस 8 दिन पूर्व उसे घर से गिरफ्तार कर थाने ले गई. शुक्रवार को उसकी थाने में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि भाई को छोड़ने के लिए पुलिस द्वारा उससे 50000 रुपये लिए गए, पुलिस मृतक युवक को छोड़ने के लिए 200000 की और मांग कर रही थी.

कराई जाएगी मजिस्ट्रियल जांच
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी दी कि थाना गिलौला पुलिस क्षेत्र के दर्जी पुरवा निवासी वाजिद अली के विरुद्ध 354 और एससी-एसटी एक्ट के तहत 31 अगस्त को अभियोग पंजीकृत कराया गया था. जिस संबंध में युवक को थाने लाया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह युवक नित्य क्रिया के लिए थाने में बने शौचालय में गया था. वहीं उसने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. युवक को तत्काल सीएचसी गिलौला ले जाया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल बहराइच लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिरक्षा में युवक की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. परिजनों की तरफ से तहरीर आ रही है, जिस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.