ETV Bharat / state

ससुराल गए युवक का 2 माह बाद मिला कंकाल, गुमशुदगी का दर्ज था मुकदमा - बहराइच में युवक का शव मिला

बहराइच में दो माह पहले ससुराल गए युवक का कंकाल मिला है. थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बहराइच
बहराइच
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:58 PM IST

बहराइच: जनपद में एक युवक का दो माह बाद कंकाल मिला है. दो माह पहले युवक ससुराल जाने के लिए निकला था. इसके बाद युवक लापता हो गया. परिजनों ने थाने में युवक की हत्या आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी. युवक का कंकाल बरामद होने से परिवारजन में कोहराम मच गया है.

मोतीपुर के मोजीपुरवा निवासी 23 वर्षीय मतीन की शादी रुपइडीहा के रंजीत बोझा निवासी मुस्कान से हुई थी.मतीन बाहर काम करता था दो माह पहले ही वह घर वापस आया था. इस दौरान मायके में रह रही पत्नी ने उसे ससुराल बुलाया था. मतीन ससुराल जाने की बात कहकर घर से चला गया. लेकिन अगले दिन ससुराल नहीं पहुंचा. तो पत्नी ने ससुराल वालों को संपर्क कर उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन, फिर भी मतीन का कही पता नहीं चला. परिवारजन को अनहोनी की आशंका सताने लगी. इस पर मतीन की पत्नी मुस्कान ने मोती हारी पुलिस थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

लेकिन, बुधवार को युवक का कंकाल नानपारा कोतवाली के हांडा बसहरी पुल के नजदीक साईफन से एक शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान मतीन के रुप में हुई. मृतक के पिता रऊफ ने बहू व ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है. सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढे़ं:स्कूल के पास से मासूम की किडनैपिंग की कोशिश, बेटे को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं से भिड़ा पिता

यह भी पढे़ं:बहराइच में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या, मुकदमा दर्ज

बहराइच: जनपद में एक युवक का दो माह बाद कंकाल मिला है. दो माह पहले युवक ससुराल जाने के लिए निकला था. इसके बाद युवक लापता हो गया. परिजनों ने थाने में युवक की हत्या आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी. युवक का कंकाल बरामद होने से परिवारजन में कोहराम मच गया है.

मोतीपुर के मोजीपुरवा निवासी 23 वर्षीय मतीन की शादी रुपइडीहा के रंजीत बोझा निवासी मुस्कान से हुई थी.मतीन बाहर काम करता था दो माह पहले ही वह घर वापस आया था. इस दौरान मायके में रह रही पत्नी ने उसे ससुराल बुलाया था. मतीन ससुराल जाने की बात कहकर घर से चला गया. लेकिन अगले दिन ससुराल नहीं पहुंचा. तो पत्नी ने ससुराल वालों को संपर्क कर उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन, फिर भी मतीन का कही पता नहीं चला. परिवारजन को अनहोनी की आशंका सताने लगी. इस पर मतीन की पत्नी मुस्कान ने मोती हारी पुलिस थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

लेकिन, बुधवार को युवक का कंकाल नानपारा कोतवाली के हांडा बसहरी पुल के नजदीक साईफन से एक शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान मतीन के रुप में हुई. मृतक के पिता रऊफ ने बहू व ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है. सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढे़ं:स्कूल के पास से मासूम की किडनैपिंग की कोशिश, बेटे को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं से भिड़ा पिता

यह भी पढे़ं:बहराइच में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.