बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बहराइच में बलहा विधानसभा के उपचुनाव का बिगुल फूंक गए. उन्होंने जहां भाजपा के शासनकाल को विकास और कल्याणकारी योजनाओं का स्वर्णिम युग बताया. वहीं कांग्रेस सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसी की जाति और मजहब देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया.
जाति-मजहब के नाम पर बांटती है सपा-बसपा
मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हें लूट खसोट से फुर्सत नहीं थी. तो गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे देते. सपा बसपा भाई-भतीजावाद और जातीय ताने-बाने के आधार पर सामाज को छिन्न-भिन्न करके जाति और मजहब के नाम पर बांटने का काम किया, लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हुआ है.
उपचुनाव पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में उमड़े जनसैलाब से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने तीन चुनावों में लगातार भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है, उसी तरह विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर विजय श्री का ताज पहनायें. लोगों से कहा की यह आशीर्वाद विकास, खुशहाली और आमजन की सुरक्षा के लिए होना चाहिए.
हमने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए किसी भी जात या मजहब को नहीं देखा. हमने यह देखा कि वह उत्तर प्रदेश का नागरिक है और हर नागरिक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले. जनता को योजनाओं का लाभ मिलने से कोई वंचित नहीं कर सकता है अगर कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करने में सरकार स्वतंत्र होगी.