बहराइच : जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को अकेली पाकर दो युवकों ने घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को महिला के परिजन खेत में काम करने गए थे और वह घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर गांव निवासी काशीरम और नानबाबू घर में घुस गए और बारी-बारी महिला के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें- लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने वाला आरोपी पुलिस के चढ़ा हत्थे
वहीं, पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. गुस्साए परिजन तुरंत पुलिस थाने पहुंचे और घटना के खिलाफ तहरीर दी. क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसौदिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप