बहराइच: जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में महिला कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में स्वावलम्बी बनाना है.
महिला कृषकों की स्थिति में सुधार हो
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के उप निदेशक कृषि डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि महिला कृषकों के सशक्तिकरण के लिए महिला कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. अन्य योजनाओं में भी महिला कृषकों को जोड़कर योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल दिया जा रहा है. डाॅ. सिंह ने महिला कृषकों का आह्वान किया कि वे स्वयं भी जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाएं.
कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी अधिकारी प्रो डाॅ. एमपी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है. कृषि विज्ञान केन्द्र पर महिलाओं के लिए विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. डाॅ. सिंह ने महिलाओं का आह्वान किया कि आचार, मुरब्बा व पापड़ बनाने, सिलाई-कढ़ाई, वर्मी कम्पोस्ट और मशरूम उत्पादन जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी आय में इजाफा कर परिवार को सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं, इसलिए उन्हें कृषि के क्षेत्र में भी आगे आकर खेती करनी चाहिए.