बहराइच: पति के साथ सपनों की दुनियां सजाने का अरमान लेकर 6 महीने पहले सना ससुराल आई थी. कुछ दिन बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि कुछ दिन बाद उसने पति को जेठानी के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद सना ने विरोध करना शुरू कर दिया. मामला तूल पकड़ने के बाद ससुराल वालों ने अवैध संबंधों में रोडा बनने वाली सना की हत्या कर उसे रास्ते से हटा दिया. हत्या की घटना को आत्महत्या का रुप देने के लिए उसे फंदे पर लटकाया गया. घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. 7 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेठानी समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.
बता दें, तुरहनी रज्जब गांव निवासी कल्लू ने अपनी भतीजी 20 वर्षीय सना की शादी 20 मई 2021 को गांव के शमीम से की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहजे के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला के पति का घर की अन्य महिला से अवैध संबंध भी था, इसकी जानकारी होने पर जब विवाहिता ने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया तो सना इसका भी विरोध करने लगी. इस पर उसे मारा-पीटा जाने लगा. शुक्रवार शाम विवाहिता का जेठानी से विवाद हो गया. आरोप है कि सना की हत्या कर उसे रस्सी के फंदे पर लटकाकर मामले को आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया गया.
मामले की जानकारी होने पर मृतका के चाचा और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. जिस कमरे में उसका शव पाया गया वहां संघर्ष के निशान भी मिले हैं. घटना की जानकारी दरगाह पुलिस को दी गई लेकिन, 7 घंटे बाद भी घटनास्थल पर एक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. घटनास्थन पर पुहंचे मीडियाकर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद देर रात दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा कल्लू की तहरीर पर पति शमीम, जेठानी, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा.