बहराइच: शहर के भानीराम धर्मशाला में रविवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की जिला इकाई द्वारा निर्विरोध निर्वाचित हुई प्रदेश कार्यकारिणी समिति का अभिनन्दन किया गया.
बीते माह अमरोहा जनपद में सम्पन्न हुए 14वें प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी समिति निर्वाचित की गई थी. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वसी अहमद खां और महामंत्री कुमार अभय ने संयुक्त रूप से अध्यक्ष योगेश त्यागी, महामंत्री नरेश कौशिक और कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह का स्वागत किया गया. समारोह में देवीपाटन मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उबैदुरहमान ने कहा कि त्यागी जी शिक्षकों के अधिकार और सम्मान के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में संगठन में जान फूंकने का कार्य किया.
शिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिले सम्मान से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष त्यागी ने आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान समय में परिषदीय शिक्षक उपेक्षा का शिकार है, जिसका बड़ा कारण गुटबाजी और एकजुटता का अभाव है. यही वजह है कि सरकार हमारी मांगों के प्रति भी उदासीन है. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों का तबादला समेत राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने, मेडिकल सुविधा जैसी मांगों पर चुनाव से पहले सरकार की घेराबंदी की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी.