बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कॉलेज के रोवर्स, रेंजर्स लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के अभियान में जुटे हैं. यह लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं. वहीं जरूरतमंदों में मास्क वितरण करने का अभियान भी चला रहे हैं.
जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करने और ग्रामीणों को सुरक्षित करने के लिए किसान पीजी कॉलेज के रोवर्स एंड रेंजर्स स्वयं मास्क सिलकर गांव में बच्चों तथा ग्रामीणों को बांट रहे हैं. केडीसी यूनिट के रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रोवर्स रेंजर्स मुख्यालय से इस बात के निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाएं.
जागरूकता अभियान के साथ-साथ रोवर्स देवेश कुमार पाल ने मास्क सिलना शुरू किया और उसे ग्रामीण बच्चों और वयस्कों में बांटना शुरू किया. देवेश पाल का कहना है कि अब तक वह साढे चार सौ लोगों को मास्क बांट चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उनका कहना है कि सामूहिक रूप में लोगों के साथ कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रहे थे, लेकिन ग्रामीणों से उनका इस कदर लगाव हो गया है कि उन्होंने मास्क सिलकर उन्हें बांटने का निर्णय लिया.