बहराइचः जिले में सैकड़ों की संख्या बेघर लोगों ने फिर से आवाज बुलंद की है. सैकड़ों की संख्या में गरीब-बेघर लोगों ने आवास की मांग को लेकर साल के अंतिम दिन गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
प्रधान संघ अध्यक्ष एवं सोंगवा प्रधान माया देवी के नेतृत्व में सैकड़ों बेघर लोग इकट्ठे होकर विकास कार्यालय खंड पर पहुंचे. सोंगवा प्रधान के नेतृत्व में लगभग 100 से 150 महिलाएं एवं पुरुषों ने खंड विकास कार्यालय पर नारेबाजी कर अपने अधिकारों की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने खंड विकास अधिकारी ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बेघर लोगों ने आवास देने की मांग की.
पंचायत मित्र को बर्खास्त करने की मांग
इसके साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत मित्र द्वारा ग्राम सभा में की जा रही धांधली की जांच करने की मांग की. राजनैतिक गठजोड़ करके सरकारी योजनाओं में रुकावट पैदा करने की कोशिश करने पर पंचायत मित्र को बर्खास्त करने की मांग भी की. ग्रामीणों की सभी समस्याएं खंड विकास कार्यालय में मौजूद डीपीआरओ ने भी सुनी. डीपीआरओ ने जल्द ही समस्याओं के निदान करने का आश्वाशन दिया.