ETV Bharat / state

बहराइच में तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला - बहराइच ताजा खबर

यूपी के बहराइच में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया. सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया है.

तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला
तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला
author img

By

Published : May 21, 2020, 9:29 PM IST

बहराइच: जिले के उर्रा रेंज में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया. पास में मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ ग्रामीण को छोड़कर जंगल की ओर चला गया. सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई. वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है.

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज का बेझा देवनपुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है. गांव निवासी मुश्तार अली खरीददारी के लिए पुरैना अमृतपुर गांव गया था. यहां खरीददारी करने के बाद वह मंगलवार शाम को सात बजे के आसपास अपने घर जा रहा था. रास्ते में खरबुझहा पुल के पास जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. पास में मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ ग्रामीण को छोड़कर जंगल की ओर चला गया.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: जमीन विवाद में 15 लोग घायल, 1 की मौत

सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान तीरथराम और रोजगार सेवक ने वनकर्मियों को हमले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया है.

डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला किया है. वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. प्रार्थना पत्र मिलने पर घायल को मुआवजा प्रदान किया जाएगा. डीएफओ ने बताया कि बदलते मौसम और लॉकडाउन में जंगल के अंदर मानव प्रवेश बंद होने के कारण वन्यजीव खुलापन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वह भटकते हुए आबादी वाले इलाकों तक पहुंच जा रहे हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

बहराइच: जिले के उर्रा रेंज में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया. पास में मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ ग्रामीण को छोड़कर जंगल की ओर चला गया. सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई. वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है.

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज का बेझा देवनपुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है. गांव निवासी मुश्तार अली खरीददारी के लिए पुरैना अमृतपुर गांव गया था. यहां खरीददारी करने के बाद वह मंगलवार शाम को सात बजे के आसपास अपने घर जा रहा था. रास्ते में खरबुझहा पुल के पास जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. पास में मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ ग्रामीण को छोड़कर जंगल की ओर चला गया.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: जमीन विवाद में 15 लोग घायल, 1 की मौत

सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान तीरथराम और रोजगार सेवक ने वनकर्मियों को हमले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया है.

डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला किया है. वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. प्रार्थना पत्र मिलने पर घायल को मुआवजा प्रदान किया जाएगा. डीएफओ ने बताया कि बदलते मौसम और लॉकडाउन में जंगल के अंदर मानव प्रवेश बंद होने के कारण वन्यजीव खुलापन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वह भटकते हुए आबादी वाले इलाकों तक पहुंच जा रहे हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.