बहराइच: जिले में ग्राम प्रधान संघ ने मिलकर कोरोना से बचाव के लिए 14 लाख 57 हजार 560 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी. जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडे के नेतृत्व में ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष बेचेलाल जायसवाल, ग्राम प्रधान हरीश वर्मा, ग्राम प्रधान धरमलाल जायसवाल,रिसिया ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष माला देवी ग्राम प्रधानों ने 14 लाख 57 हजार 560 रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार को सौंप दी.
ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बेचेलाल जायसवाल ने बताया कि जनपद के सभी ग्राम प्रधानों ने इस महामारी के दौरान पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए अपना एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दान देने का निर्णय लिया जिस क्रम में जिलाधिकारी को 14 लाख 57 हजार ₹560 की धनराशि दी गई है. जिलाधिकारी ने पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए ग्राम प्रधान संघ द्वारा दी गई धनराशि के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है.