ETV Bharat / state

बहराइच: आवारा पशुओं को गोशाला भेजने की विहिप ने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन - vhp news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आवारा मवेशियों के आतंक से किसान परेशान हैं. ऐसे में विहिप व बजरंग दल को कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की.

बहराइच जिले में आवारा मवेशियों के आतंक से किसान परेशान हैं.
बहराइच जिले में आवारा मवेशियों के आतंक से किसान परेशान हैं.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:19 AM IST

बहराइच: जिले में छुट्टा (आवारा) मवेशियों के आतंक से किसान परेशान हैं. छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए विहिप व बजरंग दल को कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के मिहींपुरवा प्रखंड कार्य अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि मिहींपुरवा बाजार व उसके आसपास के गांवों में लगभग 200 से 250 की संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं. ऐसे में छुट्टा मवेशियों को गोशाला पहुंचाया जाए. साथ ही अड़गोड़वा व उर्रा में अर्ध निर्मित गोशालाओं को जल्द चालू करवाया जाए. इसके अलावा उन्होंने रोड पर घायल हो रही गायों को सुरक्षित करने की मांग भी जिलाधिकारी से की.

हेमंत वर्मा ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. किसान देश ही नहीं, पूरे इस धरा का अन्य देवता है. यदि किसान की फसल चौपट हो गई तो आने वाले समय में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए समय पर ध्यान देते हुए छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाई जाए. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड मंत्री मनोज गौतम, संयोजक शुभम चौधरी, गोरक्षा प्रमुख अमर श्रीवास्तव, विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह आदि मौजूद रहे.

बहराइच: जिले में छुट्टा (आवारा) मवेशियों के आतंक से किसान परेशान हैं. छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए विहिप व बजरंग दल को कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की.

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के मिहींपुरवा प्रखंड कार्य अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि मिहींपुरवा बाजार व उसके आसपास के गांवों में लगभग 200 से 250 की संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं. ऐसे में छुट्टा मवेशियों को गोशाला पहुंचाया जाए. साथ ही अड़गोड़वा व उर्रा में अर्ध निर्मित गोशालाओं को जल्द चालू करवाया जाए. इसके अलावा उन्होंने रोड पर घायल हो रही गायों को सुरक्षित करने की मांग भी जिलाधिकारी से की.

हेमंत वर्मा ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. किसान देश ही नहीं, पूरे इस धरा का अन्य देवता है. यदि किसान की फसल चौपट हो गई तो आने वाले समय में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए समय पर ध्यान देते हुए छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाई जाए. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड मंत्री मनोज गौतम, संयोजक शुभम चौधरी, गोरक्षा प्रमुख अमर श्रीवास्तव, विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.