बहराइच: जनपद में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मेटरनिटी विंग महिला चिकित्सालय और महाराजा सुहेल देव स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड एल-2 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही एल-2 की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने लेबर रूम, एसएनसीयू, कंगारू मदर केयर रूम, न्यू बार्न केयर रूम का निरीक्षण कर मौजूद स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. इसके पश्चात राज्यमंत्री ने महाराजा सुहेल देव स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड एल-2 का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने स्थापित वेंटिलेर के बारे में जानकारी प्राप्त की.
राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों से कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है. चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सभी सेवाएं और सुविधाएं मानक के अनुसार प्रदान की जायें. कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत चिकित्सकों को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ कार्य करने के साथ-साथ सभी सुरक्षा प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने के भी निर्देश दिये.
इस अवसर पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड, सदर विधायक पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, महाराजा सुहेल देव स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डीके सिंह, कोविड-19 नोडल डाॅ. ओपी पाण्डेय और चिकित्सालय के प्रबंधक रिजवान अली मौजूद रहे.