बहराइच : जनपद में आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एक बेकाबू कार पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, गोंडा बहराइच मार्ग पर चिलवरिया में मछियाही के पास सोमवार की देर रात छुट्टा जानवरों को बचाने के चक्कर में भूपगंज बाजार निवासी अशोक विश्वकर्मा (32) की कार सड़क में पलट गई. इससे उनकी मौत हो गई जबकि कार सवार मोनू (28) गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे घायलावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. बहराइच जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज को देखने जा रहे अशोक विश्वकर्मा जो भूपगंज बाज़ार में कारपेंटर का काम करते हैं. सोमवार को दुकान बंद करने के बाद अपने साथी के साथ कार में सवार होकर बहराइच के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में उनकी कार खड्ड में पलट गई. इस हादसे में अशोक विश्वकर्मा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः अब दुनिया में आगरा के लेदर फुटवियर का बजेगा डंका, मिला जीआई टैग