बहराइच: जनपद के थाना फखरपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रौंदौपुर के मजरा सुआगाड़ा निवासी दो लोगों की गांव के बगल में ही सरयू नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पीएम के लिये भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को सुआगाड़ा गांव के निवासी संदीप कुमार व लल्लन सरयू नदी के किनारे बैठकर कुछ बातचीत कर रहे थे. इसके बाद अचानक दोनों लोग नदी में डूब गये. मौके पर मौजूद बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बहुत खोजबीन शुरू किया. वहीं, सूचना पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकलवाया. दोनों लोगों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि नदी में डूबे दोनों लोगों को फखरपुर अस्पताल लाया गया था, जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. दोनों लोग नदी में कैसे और क्यों गये, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. ग्राम प्रधान मनीष शर्मा ने बताया कि गांव के दो लोगों की डूबकर मौत हुई है. कारण अभी स्पष्ट नहीं है, बच्चों ने जो बताया है वही सुना गया है. मौके पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं था. दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-पूजन सामग्री के विसर्जन के दौरान गंगा में 2 लड़कियां डूबीं, 5 को सुरक्षित निकाला गया