बहराइच: कोरोना पॉजिटिव का एक और केस मिलने के बाद जिले में दो कंटेंटमेंट जोन बढ़ गए हैं. रिसिया विकासखंड के ग्राम लखैय्या जदीद और उसके आसपास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को हॉटस्पॉट कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है. यहां नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, नोडल पुलिस अधिकारी और सहायक नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है.
डीएम शंभू कुमार ने बताया कि रिसिया अंतर्गत लखैय्या जदीद और चमारनपुरवा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नोडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी रिसिया को सहायक नोडल अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर को नोडल पुलिस अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक रिसिया को सहायक नोडल पुलिस अधिकारी नामित किया गया है.
28 दिन बाद ग्रीन जोन
डीएम ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सीय और सैनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी. स्वास्थ संबंधी सभी व्यवस्था आवश्यक सामग्रियों की सप्लाई और पुलिस व्यवस्था के अलावा कोई भी सेवा नहीं की जाएगी. कंटेंटमेंट जोन में 28 दिनों तक कोई संक्रमण प्राप्त न होने पर हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में परिवर्तित हो जाएगा.
हॉटस्पॉट की बैरिकेडिंग के निर्देश
डीएम ने नामित सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड 19 के प्रभाव को रोकने, बचाओ और नियंत्रण के लिए हॉटस्पॉट की बैरिकेडिंग कराई जाए. साथ ही शासन के निर्देशों के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.