ETV Bharat / state

अचानक बढ़ा घाघरा का जलस्तर, बालक समेत दो डूबे - डूबने से दो बच्चों की मौत

बारिश से नदियों तालाबों का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं घाघरा नदी का भी जलस्तर अचानक से बढ़ गया है. जिसके चलते एक बालक समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गई.

घाघरा नदीं में डूबने से दो बच्चों की मौत.
घाघरा नदीं में डूबने से दो बच्चों की मौत.
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:40 PM IST

बहराइच: कैसरगंज क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग हादसों में 12 बर्षीय बालक और एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

बारिश से नदियों तालाबों का जलस्तर बढ़ रहा है और बहराइच में बाढ़ के पानी में डूबने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि हतहनपुरवा निवासी रामनरेश का 12 वर्षीय पुत्र संदीप घाघरा नदी के पानी को पार कर भैंस चराने के लिए लिए गया था. घर वापसी के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. संदीप को इसका अंदाजा नहीं लग सका. नदी पार करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगा. उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के देखते-देखते संदीप पूरी तरह डूब चुका था. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों और गोताखोरों ने मिलकर संदीप की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने संदीप के शव को नदी से बाहर निकाल लिया.

इसे भी पढ़ें- बहराइच में उफान पर घाघरा, नदी किनारे कटान से दहशत

डूबने की दूसरी घटना मतरेपुर बांध के पास हुई. पुलिस के अनुसार, मतरेपुर कॉलोनी निवासी जगतराम बारात में शामिल होने गया था. बुधवार को वह वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था. मतरेपुर बांध की कच्ची सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और घाघरा नदी के लिंक नाले में गिर गई. जगतराम भी बाइक से साथ गहरे नाले में गिर गया. नदी में उफान के कारण लिंक नाला भी लबालब भरा हुआ है. जब यह हादसा हुआ, कुछ लोगों की नजर पड़ गई. वहां ढाई सौ से अधिक लोग जमा हो गए. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर जगतराम के परिजनों की इसकी सूचना दी.

इन दो हादसों के बाद अब स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे है. सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन ने पीड़ित परिवारों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा.

बहराइच: कैसरगंज क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग हादसों में 12 बर्षीय बालक और एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

बारिश से नदियों तालाबों का जलस्तर बढ़ रहा है और बहराइच में बाढ़ के पानी में डूबने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि हतहनपुरवा निवासी रामनरेश का 12 वर्षीय पुत्र संदीप घाघरा नदी के पानी को पार कर भैंस चराने के लिए लिए गया था. घर वापसी के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. संदीप को इसका अंदाजा नहीं लग सका. नदी पार करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगा. उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के देखते-देखते संदीप पूरी तरह डूब चुका था. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों और गोताखोरों ने मिलकर संदीप की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने संदीप के शव को नदी से बाहर निकाल लिया.

इसे भी पढ़ें- बहराइच में उफान पर घाघरा, नदी किनारे कटान से दहशत

डूबने की दूसरी घटना मतरेपुर बांध के पास हुई. पुलिस के अनुसार, मतरेपुर कॉलोनी निवासी जगतराम बारात में शामिल होने गया था. बुधवार को वह वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था. मतरेपुर बांध की कच्ची सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और घाघरा नदी के लिंक नाले में गिर गई. जगतराम भी बाइक से साथ गहरे नाले में गिर गया. नदी में उफान के कारण लिंक नाला भी लबालब भरा हुआ है. जब यह हादसा हुआ, कुछ लोगों की नजर पड़ गई. वहां ढाई सौ से अधिक लोग जमा हो गए. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर जगतराम के परिजनों की इसकी सूचना दी.

इन दो हादसों के बाद अब स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे है. सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन ने पीड़ित परिवारों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.