बहराइच : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित 04 दिवसीय प्रशिक्षक कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2121 से 2650 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 2651 से 3180 तक को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन महाविद्यालय कक्ष संख्या 01 से 10, कक्ष संख्या 13 से 19, कक्ष संख्या 21, 23 और 25 से 29, कक्ष संख्या 102 से 104, कक्ष संख्या 106 व 107 तथा कक्ष संख्या 201 से 203 तक कुल 32 कक्षों में विकास खण्ड बलहा, तेजवापुर व फखरपुर के मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया.
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) शंभू कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण कर मतदान कार्मिकों को प्रदान किये जा रहे प्रशिक्षण का जायज़ा लिया. प्रशिक्षण स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कार्मिक भली प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करें.
मतदान कार्मिकों से कराया जाए प्रैक्टिकल
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी कार्मिकों को व्यवहारिक जानकारी के साथ-साथ मतदान पेटिका को खोलने और सील करने, प्रपत्रों को भरते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी भली प्रकार से बताया जाए तथा कुछ कार्मिकों से प्रैक्टिकल भी कराया जाए.
मतदान प्रक्रिया को ठीक तरह से समझें
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कार्मिक अपने पदेन उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए पूरी तरह से निपुण हो जाएं. उन्होंने मतदान कार्मिकों को सुझाव दिया कि प्रपत्रों को भरने के सम्बन्ध में भी ज़रूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें और पूरी सावधानी के साथ प्रपत्रों को भरेंगे ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.