बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज कटियारा बीट के बर्दिया गांव के पास बाघ ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया. बुधवार को करीब दोपहर साढ़े 10 बजे बुजुर्ग देशराज खेत में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान जंगल से बाघ निकलकर उस पर हमला कर दिया. बगल के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया मगर तब तक बाघ ने देशराज की जान ले ली. इसके बाद बाघ जंगल मे चला गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देशराज के परिजनों को दी. देशराज की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक की पत्नी द्रौपदी ने कहा कि रोज की तरह उसके पति खेत में मवेशी चराने गए थे. जहां बाघ ने उनकी जान ले ली. दो माह में ऐसी करीब तीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली. न ही बाघ के आतंक को कम करने के लिए कोई ठोस प्रयास किए गए. उपनिरीक्षक पंकज यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- यूं पकड़ा गया मासूम को निवाला बनाने वाला आदमखोर मगरमच्छ
मामले में क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. क्षतविक्षत शव देखने से लगा कि किसी जंगली जानवर के हमले से मौत हुई है. उनका कहना है कि ग्रामीणों को समय-समय पर बताया जाता है कि जंगल के करीब जिनका खेत है वो लोग झुंड में जाएं और सजग रहें. वन विभाग की तरफ से लगातार हिंसक जानवरों के हमले के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. घटना वाली जगह पर गोले-पटाखे दागे जाएंगे. कटियारा बीट में वन विभाग की गश्त भी तेज की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप