बहराइचः जिले के बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के मंझरा स्टेशन के पास स्थित आउटर सिग्नल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बाघ ने पति-पत्नि पर हमला बोला दिया. बाघ से बचने के लिए पति और पत्नी दोनों काफी देर तक संघर्ष करता रहे और शोर मचाता रहे. इस दौरान आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने चीख -पुकार सुनकर शोर मचाया, तब जाकर बाघ उन्हें उन्हें छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
दरअसल, ग्राम पंचायत बरखड़िया के मजरा मदनिया निवासी पप्पू (34) पुत्र अली अहमद अपनी पत्नी राबिया(30) को लेकर तिकुनिया से वापस आ रहे थे, तभी झाड़ियों से निकलकर आये बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान दंपत्ति मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और वापस बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. बाघ से खुद को बचाने के लिए पति काफी देर तक संघर्ष करता रहा और शोर मचाता रहा. इस दौरान आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने चीख-पुकार सुनकर हांका लगाया, तब जाकर बाघ उन्हें छोड़ कर जंगल की ओर भागा.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के फील्ड सहायक मंसूर अली व वाचर ने तत्काल निजी वाहन से घायल दंपत्ति को पीएचसी सुजौली भर्ती कराया, जहां पर स्थिति गंभीर होने के चलते सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया गया. यहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है. वन विभाग के द्वारा आस पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए बताया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि हमले वाले स्थान के पास गश्त बढ़ा दी गयी है.