बहराइच: नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भिनगापुरवा गांव में शनिवार की रात मवेशी बांध रही मां के सामने तीन वर्षीय बालक को तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया. हांका लगाने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया. वहीं इलाज के लिए ले जाते समय बालक की मौत हो गई.
दरअसल, नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भिनगापुरवा गांव निवासी हुकुम की पत्नी घर के बाहर मवेशी बांध रहीं थी. वहीं पास में उनका तीन वर्षीय पुत्र ललित खड़ा था. इसी दौरान गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने ललित पर हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया.
बच्चे को बचाने के लिए महिला शोर मचाते हुए दौड़ पड़ी. गांव के लोगों के आ जाने से तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. आनन-फानन में घायल बालक को सीएचसी मिहींपुरवा ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. लेखपाल हरवंश ने बताया कि रिपोर्ट तहसील में भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा.
वहीं कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गुलहरिया के संपतपुरवा गांव में तेंदुआ घुस गया था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल लगाया था, लेकिन तेंदुआ रविवार को सुबह वन कर्मियों के चंगुल से निकलकर जंगल में भाग गया. रेंजर रामकुमार ने बताया कि पगचिह्नों के आधार पर तेंदुए की पहचान की गई है.