बहराइच: जिले के थाना जरवल रोड के कस्बा मीरजंग में वकार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों ने मकान निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करना शुरू कर दिया. इस दौरान जिन लोगों ने मकान निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया था, उन लोगों ने अपनी छत से पथराव करना शुरू कर दिया.
इसमें नीचे खड़े लोगों को गम्भीर चोटें आई. इनमे से आमिर, इमरान और आयान को काफी चोटें आई हैं. यह लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसमें आमिर के सिर मे अधिक चोट आने के कारण हालत गम्भीर बनी हुई है.
जरवल प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र पटेल ने बताया है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई है, जिसमें जांच के उपरांत दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बहराइच में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट