बहराइच: जिले में रविवार को दिल्ली से बिहार जा रहे 13 टेंपो चालकों को पुलिस ने पकड़ कर मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है. मेडिकल कॉलेज में उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि बिहार के 13 मजदूर टेंपो से अपने गांव जा रहे थे. उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. यदि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण मिलते हैं तो उन्हें क्वॉरेंटाइन होम में रखा जाएगा.
जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान तीन टेंपो पर सवार बिहार निवासी करीब 13 लोगों को पुलिस ने पकड़ा हैं. वह गोरखपुर देवरिया होते हुए बिहार जाने की फिराक में थे. वह टेंपो चालक दिल्ली से नेपाल सीमावर्ती जिलों से होते हुए बिहार जा रहे थे. उन लोगों ने बताया कि वह दिल्ली में टेंपो चलाने का काम करते थे. कोरोना वायरस के भय के चलते वह अपने गांव जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली से बिहार जाने से रोके के जाने के चलते उन्होंने इस रास्ते से गोरखपुर देवरिया होते हुए दिल्ली जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस: बहराइच में हवन पूजन से भागेगा कोरोना
13 मजदूर बहराइच होकर टेंपो से बिहार जा रहे थे. जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. यदि इनमें कोई कोरोनावायरस से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं, तो इन्हें क्वॉरेंटाइन होम में रखा जाएगा. फिलहाल इनकी हिस्ट्री किसी विदेशी के संपर्क में आने की नहीं है.
- डॉ. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक