बहराइच: जिले में पुलिस ने रविवार को किशोरी के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को कई दिनों से तलाश कर रही थी. मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मझवा गांव निवासी शिव शंकर के खिलाफ नाबालिग किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं बाहर फरार होने की फिराक में है. कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया.