ETV Bharat / state

बहराइच: खाने की गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों का हंगामा - गजाधरपुर बीआरसी केंद्र बहराइच

यूपी के बहराइच में गजाधरपुर बीआरसी केंद्र पर निष्ठा प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर हंगामा किया. शिक्षकों का कहना है कि शासन की ओर से 5 सौ रुपए भोजन के लिए दिए गए हैं, लेकिन खाना 100 रुपये तक का भी नहीं मिल रहा है.

etv bharat
भोजन को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 9:53 AM IST

बहराइच: जिले के गजाधरपुर बीआरसी केंद्र पर निष्ठा प्रशिक्षण ले रहे डेढ़ सौ शिक्षकों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसी ने भी भोजन नहीं किया. शिक्षकों का कहना है कि शासन की ओर से 5 सौ रुपए भोजन के लिए दिए गए हैं, लेकिन जो खाना परोसा जा रहा है वो 100 रुपये तक का भी नहीं है.

भोजन को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन.

शिक्षकों ने कहा कि, उन्हें जो खाना दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है और अगर कोई गलती से यह खाना खा ले तो उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. शिक्षकों का आरोप है कि, कई बार इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी की गई है. बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है. खंड शिक्षा अधिकारी भोजन की क्वालिटी ना जांच कर उल्टा हम लोगों के ऊपर रौब गांठती हैं और लिखित शिकायत मांगती हैं, जबकि उनके ऑफिस के बगल में ही कैंटीन चल रही है.

यह भी पढ़ें: "एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा का कहना है कि खाने में कोई खराबी नहीं हैं. वहीं, इस बात को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. जब तक हमें लिखित शिकायत नहीं मिलेगी तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे.

बहराइच: जिले के गजाधरपुर बीआरसी केंद्र पर निष्ठा प्रशिक्षण ले रहे डेढ़ सौ शिक्षकों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसी ने भी भोजन नहीं किया. शिक्षकों का कहना है कि शासन की ओर से 5 सौ रुपए भोजन के लिए दिए गए हैं, लेकिन जो खाना परोसा जा रहा है वो 100 रुपये तक का भी नहीं है.

भोजन को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन.

शिक्षकों ने कहा कि, उन्हें जो खाना दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है और अगर कोई गलती से यह खाना खा ले तो उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. शिक्षकों का आरोप है कि, कई बार इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी की गई है. बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है. खंड शिक्षा अधिकारी भोजन की क्वालिटी ना जांच कर उल्टा हम लोगों के ऊपर रौब गांठती हैं और लिखित शिकायत मांगती हैं, जबकि उनके ऑफिस के बगल में ही कैंटीन चल रही है.

यह भी पढ़ें: "एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा का कहना है कि खाने में कोई खराबी नहीं हैं. वहीं, इस बात को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. जब तक हमें लिखित शिकायत नहीं मिलेगी तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.