बहराइच: जिले के गजाधरपुर बीआरसी केंद्र पर निष्ठा प्रशिक्षण ले रहे डेढ़ सौ शिक्षकों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसी ने भी भोजन नहीं किया. शिक्षकों का कहना है कि शासन की ओर से 5 सौ रुपए भोजन के लिए दिए गए हैं, लेकिन जो खाना परोसा जा रहा है वो 100 रुपये तक का भी नहीं है.
शिक्षकों ने कहा कि, उन्हें जो खाना दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है और अगर कोई गलती से यह खाना खा ले तो उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. शिक्षकों का आरोप है कि, कई बार इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी की गई है. बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है. खंड शिक्षा अधिकारी भोजन की क्वालिटी ना जांच कर उल्टा हम लोगों के ऊपर रौब गांठती हैं और लिखित शिकायत मांगती हैं, जबकि उनके ऑफिस के बगल में ही कैंटीन चल रही है.
यह भी पढ़ें: "एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा का कहना है कि खाने में कोई खराबी नहीं हैं. वहीं, इस बात को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. जब तक हमें लिखित शिकायत नहीं मिलेगी तब तक हम कुछ नहीं कर पाएंगे.