ETV Bharat / state

बाइक पर बैठो, तुम्हारा चालान काटना है

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दारोगा का फर्जी तरीके से चालान काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. अब सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है.

बहराइच
बहराइच
author img

By

Published : May 11, 2021, 6:53 PM IST

बहराइच: ड्यूटी के लिए मर-मिटने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन ड्यूटी के लिए नियम ही मिट जाने की बात शायद ही किसी ने सुनी हो. बात हो रही है बहराइच जिले के पुलिसकर्मियों की. यहां एक दारोगा की चालान काटने की ड्यूटी थी तो उन्होंने चालान काटने के लिए कानून ही दांव पर लगा दिया. उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बहराइच का वायरल वीडियो

ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले में सोमवार को काेरोना कर्फ्यू के दौरान रिसिया पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए व बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया था. दावा किया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान अधिकारियों से शाबासी बटोरने के चक्कर में एक दारोगा ने फर्जी चालान काटा, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रिसिया बाजार में हेलमेट लगाकर जा रहे बाइक सवार दो लोगों को थाने में तैनात एसआई जितेंद्र कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ रोका. युवक के पास सभी दस्तावेज थे. इस पर पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे युवक को बाइक से उतार कर बाइक से अलग हटा दिया. इसके बाद पीछे जो व्यक्ति बिना हेलमेट के बैठा था, उस युवक को जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर उसकी फोटो खींचकर उसका चालान कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, पति समेत 3 पर FIR दर्ज

ये बोले अधिकारी...
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ नगर अरूण कुमार द्विवेदी को सौंपी गई है.

बहराइच: ड्यूटी के लिए मर-मिटने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन ड्यूटी के लिए नियम ही मिट जाने की बात शायद ही किसी ने सुनी हो. बात हो रही है बहराइच जिले के पुलिसकर्मियों की. यहां एक दारोगा की चालान काटने की ड्यूटी थी तो उन्होंने चालान काटने के लिए कानून ही दांव पर लगा दिया. उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बहराइच का वायरल वीडियो

ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले में सोमवार को काेरोना कर्फ्यू के दौरान रिसिया पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए व बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया था. दावा किया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान अधिकारियों से शाबासी बटोरने के चक्कर में एक दारोगा ने फर्जी चालान काटा, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रिसिया बाजार में हेलमेट लगाकर जा रहे बाइक सवार दो लोगों को थाने में तैनात एसआई जितेंद्र कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ रोका. युवक के पास सभी दस्तावेज थे. इस पर पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे युवक को बाइक से उतार कर बाइक से अलग हटा दिया. इसके बाद पीछे जो व्यक्ति बिना हेलमेट के बैठा था, उस युवक को जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर उसकी फोटो खींचकर उसका चालान कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, पति समेत 3 पर FIR दर्ज

ये बोले अधिकारी...
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ नगर अरूण कुमार द्विवेदी को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.