बहराइच : जिले के बरौलिया गांव में भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में दारोगा संतोष कुमार वाजपेई का सिर फट गया, जबकि होमगार्ड पंकज तिवारी की ऊंगली टूटने की सूचना मिल रही है. हरदी थाना क्षेत्र के बरोलिया गांव में लड़ाई, झगड़े की सूचना पर यूपी 112 के दारोगा संतोष कुमार वाजपेई और होमगार्ड पंकज तिवारी पहुंचे. लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दारोगा संतोष के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि होमगार्ड पंकज तिवारी का अंगूठा टूट गया. इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
दारोगा और होमगार्ड को आई गंभीर चोट
थानाध्यक्ष आरपी यादव ने इस मामले में बताया कि बरौलिया गांव निवासी सगे भाई मालती, भगवती और पारसनाथ के बीच जमीन विवाद में मारपीट का अंदेशा था. तीनों की तरफ से भीड़ जमा होने लगी थी. मालती की पत्नी मीरा ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही यूपी 112 के दारोगा संतोष कुमार वाजपेई, होमगार्ड पंकज तिवारी के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. मौके पर मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने सभी पक्षों को गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने लगी. आरोप के मुताबिक इसी दौरान गाड़ी में बैठा वासुदेव गाड़ी से कूदकर भागने लगा, हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वासुदेव को छुड़ाने के लिए उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. लोगों के हमले में दारोगा और होमगार्ड को गंभीर चोटें आईं.
16 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस टीम पर हमले की खबर सुनकर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ के चंगुल से दोनों को छुड़ाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दारोगा संतोष वाजपेई की तहरीर पर पारसनाथ, मालती, वासुदेव, दुर्गा, भगवती और सर्वेश समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - युवक का शव फंदे से लटकता मिला