हाथरस: जिले की सभी ग्राम पंचायतों को शासन स्तर से विकास कार्यों के लिए 14वें वित्त आयोग के तहत दूसरी किस्त भेज दी गई है. शासन से 51.32 करोड़ रुपये की धनराशि की किस्त भेजी गई है. यह धनराशि दूसरी किस्त के रूप में जिले में भेजी गई है. इस किस्त के आने से लंबित पड़े विकास कार्यों में गति आएगी.
लंबित पड़े कार्य होंगे पूरे
शासन के निर्देश के क्रम में सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न मदर के जरिए विकास कार्य कराए जाते हैं. इसी क्रम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत शासन की तरफ से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए धनराशि दी जाती है. इस धनराशि के तहत ग्राम पंचायत की खुली बैठक में होने वाले प्रस्तावों के विकास कार्यों को कराया जाता है. शासनादेश में निहित कामों को भी इस निधि से कराया जाता है. जिले में इस धनराशि की दूसरी किस्त आने से लंबित पड़े कार्य अब पूरे किए जाएंगे.
51 करोड़ 32 लाख रुपये नवंबर माह में हुए जारी
जब इस मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पंचायती राज निदेशालय से जिले की 474 ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग से 9 करोड़ 32 लाख नवंबर माह में जारी हुआ है. नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में 51 करोड़ 32 लाख रुपये 14वें वित्त आयोग से जारी किया गया है.