बहराइच: जिले में एसएसबी 42वीं वाहिनी मुख्यालय पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जवानों ने स्वच्छता की शपथ ली. इसमें सभी अधिकारी तथा कार्मिक मौजूद रहे. कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. कमांडेंट ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य भारत सरकर के मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाडें का आयोजन करने के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करना है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यह उपेक्षा की जाती है कि हमारे कार्यक्षेत्र में स्वच्छता से सम्बंधित गुणात्मक सुधार होंगे. स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. कार्यक्रम के दौरान जवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस मौके पर शैलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.