बहराइचः एक ओर जहां आजकल चोरी, घोटाले और दूसरों का हक मारने की खबरें आमतौर में पर सुनाई देती हैं, ऐसे में यदि कोई निस्वार्थ भाव से भूखों के रोज खाना खिलाए तो सुनकर सुखद अहसास होता है. ऐसा ही काम कर रहा है बहराइच जिले में स्पर्श फाउंडेशन.
सेवा में अलग पहचान
जिले में नर नारायण भोजन सेवा के रूप में स्पर्श फाउंडेशन ने अपनी अलग पहचान बनाई है. स्पर्श फाउंडेशन के सदस्यों ने नर नारायण भोजन सेवा की शुरुआत कर जरूरतमंदों को एक समय का भोजन देकर इस सराहनीय कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है. इस कार्य को देखते हुए अभी तक स्पर्श संगठन में लगभग 100 सदस्य और जुड़ गए हैं.
सेवाभावियों को मिली राह
आज के समय में समाज में तमाम विकृतियां पैदा हो गई हैं. भागदौड़ भी इतनी कि यदि कोई समाजसेवा करना चाहे भी तो उसके पास समय का अभाव है. वो इस असमंजस में रहते हैं कि जनसेवा किसके माध्यम से की जाए. उनके लिए स्पर्श एक आधार बनकर आया है. स्पर्श फाउंडेशन का एक ही उद्देश्य है उन जरूरतमन्दों को अन्न दान करना. जो वास्तव में परेशानी में रहते हैं. बताते चले कि जिला महिला अस्पताल के मुख्य गेट पर फाउंडेशन की ओर से प्रतिदिन शाम 6 बजे से भोजन सेवा चलती है. यहां जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराया जाता है.
सब कर रहे प्रशंसा
इस सेवा भावना को देखते हुए गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष एकता भटनागर जायसवाल ने स्वयं आकर भोजन सेवा में सहयोग किया और इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर संगठन के रवि गुप्ता ,पंकज श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल ,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव नंदन,दीपक श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल पाण्डेय मौजूद रहे.