ETV Bharat / state

बहराइचः बदहाल कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का प्रदर्शन - किसानों के गन्ना भुगतान

यूपी के बहराइच में समाजवादी पार्टी द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान, किसानों की कर्ज माफी और कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं सपाइयों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते सपा नेता.
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 9:35 AM IST

बहराइचः सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ना भुगतान, कर्जमाफी और बिजली कनेक्शन के बिल वसूली आदि कई मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि कर्जा माफी का एलान के बावजूद किसानों से वसूली की जा रही है.

सपा का प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें

  • कर्ज माफी के बावजूद किसानों से की जा रही वसूली को रोका जाए.
  • गन्ना किसानों का कई सालों से बकाया भुगतान दिलाया जाए.
  • जंगल में युवती की लाश मिलने की घटना का खुलासा किया जाए.
  • बगैर बिजली कनेक्शन के बिल की वसूली नहीं की जाए.

सपा नेता ने लगाया आरोप
सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा के बावजूद किसानों को कर्ज अदा करने की नोटिस दी जा रही है. उन्होंने गन्ना किसानों का वर्षों से बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले की चिलवरिया चीनी मिल और जरवल चीनी मिल में किसानों का पिछले साल का बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए.

यह भी पढ़ेंः-बहराइच: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, आंकलन में जुटा कृषि विभाग

पूर्व विधायक ने कहा कि जिनके घरों में कनेक्शन नहीं है, जिनके घर में तार नहीं खिंचे हैं, वहां बिजली विभाग द्वारा लाखों रुपए के बिजली के बिल की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला डीएम और एसडीएम के संज्ञान में है. वह मामले की जांच करा रहे हैं. इस दौरान सपा के छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव और सपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बहराइचः सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ना भुगतान, कर्जमाफी और बिजली कनेक्शन के बिल वसूली आदि कई मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि कर्जा माफी का एलान के बावजूद किसानों से वसूली की जा रही है.

सपा का प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें

  • कर्ज माफी के बावजूद किसानों से की जा रही वसूली को रोका जाए.
  • गन्ना किसानों का कई सालों से बकाया भुगतान दिलाया जाए.
  • जंगल में युवती की लाश मिलने की घटना का खुलासा किया जाए.
  • बगैर बिजली कनेक्शन के बिल की वसूली नहीं की जाए.

सपा नेता ने लगाया आरोप
सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा के बावजूद किसानों को कर्ज अदा करने की नोटिस दी जा रही है. उन्होंने गन्ना किसानों का वर्षों से बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले की चिलवरिया चीनी मिल और जरवल चीनी मिल में किसानों का पिछले साल का बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए.

यह भी पढ़ेंः-बहराइच: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, आंकलन में जुटा कृषि विभाग

पूर्व विधायक ने कहा कि जिनके घरों में कनेक्शन नहीं है, जिनके घर में तार नहीं खिंचे हैं, वहां बिजली विभाग द्वारा लाखों रुपए के बिजली के बिल की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला डीएम और एसडीएम के संज्ञान में है. वह मामले की जांच करा रहे हैं. इस दौरान सपा के छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव और सपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:एंकर। बहराइच में समाजवादी पार्टी द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान किसानों की कर्ज माफी और कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि कर्जा माफी का ऐलान के बावजूद किसानों से वसूली की जा रही है. उसे रोका जाय. साथ ही गन्ना किसानों का भुगतान किए जाने और अज्ञात युवती की हत्या का खुलासा किए जाने की मांग की. उन्होंने बिजली विभाग द्वारा बिना कनेक्शन के भुगतान ले जाने के भी आरोप लगाए.


Body:वीओ-1- बहराइच में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया. उनकी प्रमुख मांगों में कर्ज माफी के बावजूद किसानों से की जा रही वसूली को रोका जाना. गन्ना किसानों का कई सालों से बकाया भुगतान दिलाया जाना. बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाया जाना और जंगल में युवती की लाश मिलने की घटना का खुलासा किया जाना प्रमुख है. सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा के बावजूद किसानों को कर्ज अदा करने की नोटिस दी जा रही है. उन्होंने गन्ना किसानों का वर्षों से बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले की चिलवरिया चीनी मिल और जरवल चीनी मिल में किसानों का पिछले साल का बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी को रोका जाय. उन्होंने कहा कि जिनके घरों में कनेक्शन नहीं है, बिजली नहीं है, जिनके पास मकान नहीं है, जिन इलाकों में तार नहीं खींचे हैं. वहां बिजली विभाग द्वारा लाखों रुपए के बिजली के बिल की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला डीएम और एसडीएम के संज्ञान में है. वह मामले की जांच करा रहे हैं. उन्होंने बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने जिले की कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र में जंगल के किनारे मिली युवती की लाश की घटना का खुलासा करने की मांग की है. उनका आरोप है कि घटना के खुलासे में पुलिस उदासीन है. उन्होंने कहा कि थाना हरदी क्षेत्र में दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दिए जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इलाकाई पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई ना किया जाना सवालों के घेरे में है.
बाइट-1- रामतेज यादव पूर्व सपा विधायक 2-नंदेश्वर नंद यादव छात्र नेता


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
Last Updated : Jan 21, 2020, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.