बहराइचः सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ना भुगतान, कर्जमाफी और बिजली कनेक्शन के बिल वसूली आदि कई मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि कर्जा माफी का एलान के बावजूद किसानों से वसूली की जा रही है.
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
- कर्ज माफी के बावजूद किसानों से की जा रही वसूली को रोका जाए.
- गन्ना किसानों का कई सालों से बकाया भुगतान दिलाया जाए.
- जंगल में युवती की लाश मिलने की घटना का खुलासा किया जाए.
- बगैर बिजली कनेक्शन के बिल की वसूली नहीं की जाए.
सपा नेता ने लगाया आरोप
सपा के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किए जाने की घोषणा के बावजूद किसानों को कर्ज अदा करने की नोटिस दी जा रही है. उन्होंने गन्ना किसानों का वर्षों से बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले की चिलवरिया चीनी मिल और जरवल चीनी मिल में किसानों का पिछले साल का बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए.
यह भी पढ़ेंः-बहराइच: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, आंकलन में जुटा कृषि विभाग
पूर्व विधायक ने कहा कि जिनके घरों में कनेक्शन नहीं है, जिनके घर में तार नहीं खिंचे हैं, वहां बिजली विभाग द्वारा लाखों रुपए के बिजली के बिल की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला डीएम और एसडीएम के संज्ञान में है. वह मामले की जांच करा रहे हैं. इस दौरान सपा के छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव और सपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.