बहराइच: जिले में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने कार्यक्रम में आए पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को मतदान करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने का संकल्प दिलाया.
एसपी विपिन मिश्रा ने सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं को मर्यादा बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा समाज में शांति बनाए रखने के लिए अपने फर्ज के प्रति ईमानदार रहें और देश की सेवा की सोच के साथ गरीबों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहें. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाने के लिए सभी की भागीदारी बहुत जरूरी है. क्यूंकि समाज में समानता कायम रखने के लिए आप सभी की अहम भूमिका होनी चाहिए.