बहराइच : कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के मद्देनजर एसपी सुजाता सिंह ने निरीक्षक, उपनिरीक्षक व सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. एसपी ने प्रभारी आयोग सेल गंगाराम चौधरी को निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर के पद पर तैनात किया है.
पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षक पहलाद सिंह को प्रभारी आयोग सेल, परिवार परामर्श केंद्र में तैनात रायसाहब यादव को प्रभारी जन सूचना एवं एफआईआर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस लाइन में तैनात रहीं निरीक्षक शीला यादव को प्रभारी महिला कल्याण केंद्र, हरदी थाने में तैनात रहे एसआई हरीश सिंह को चौकी प्रभारी तहसील चौकी के पद पर तैनात किया है.
यह भी पढ़ें : नेपाल सीमा पर बहराइच का थारू बहुल बलईगांव बनेगा पर्यटन स्थल
पुलिस लाइन में तैनात रहे एसआई अयोध्या सिंह को नानपारा के राजा बाजार चौकी का प्रभारी बनाया है. यहा से सुरेश कुमार यादव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक फखरपुर बनाया है. पुलिस लाइन से एसआई भुद्दुर वर्मा को कोतवाली नानपारा मैं तैनात किया है.
दिग्विजय यादव को फखरपुर थाने से कोतवाली देहात व एसआई गजेंद्र पांडेय को नानपारा कोतवाली में तैनात किया है. इसके अलावा एसपी ने हरदी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी रिजवान अहमद व विपिन सिंह को मटेरा थाने में तैनात किया है.