बहराइच: जिले की रिसिया पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 7 दिन पहले हुई बड़ी चोरी की घटना में वांछित सात चोरों को स्वाट टीम और रिसिया पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह चोर अंतर्जनपदीय हैं और बहुत ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
दुकानों का सटर काटकर चोरी करते थे चोर
इन चोरों ने विगत दिनों एक साथ कई दुकानों के शटर काटकर चोरी की थी, तभी से पुलिस इनकी तलाश में थी. शनिवार को सूचना मिली कि यह सभी शातिर चोर आसाम रोड के फ्लाईओवर के पास मौजूद हैं. तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इनको गिरफ्तार किया और इनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है.
पहले से ही दर्ज हैं कई मुकदमे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर विभिन्न मामले में मुकदमा दर्ज है. यह सभी काफी दिनों से वांछित थे. इन शातिर चोरों के पास से ताला तोड़ने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त किए जाने वाली तीन अवैध बाइक, लगभग डेढ़ किलो चांदी और सोने के जेवरात और पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
16 फरवरी 2020 की रात रिसिया थाना क्षेत्र में शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सापेक्ष में दुकान मालिकों की तरफ से चोरी का मुकदमा रिसिया थाना में पंजीकृत कराया गया था. इस कार्रवाई में स्वाट टीम और रिसिया पुलिस ने आज 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, डेढ़ किलो चांदी-सोने के जेवरात और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
-नरेश सिंह, सीओ