ETV Bharat / state

लापता युवक का घाघरा नदी में तलाश जारी - लापता युवक की घाघरा नदीं में तलाश जारी

यूपी के बाराबंकी जिले में एक युवक परिजनों को संदेश देकर लापता हो गया है. परिजनों की सूचना पर पुलिस गोताखोरो की मदद से युवक की घाघरा नदी में तलाश कर रहे हैं.

घाघरा नदी में युवक की तलाश जारी.
घाघरा नदी में युवक की तलाश जारी.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:34 PM IST

बाराबंकीः जिले में एक युवक परिजनों को संदेश देकर लापता हो गया है. युवक की कार थाना रामनगर के पास घाघरा नदी के पुल के पास कार खड़ी मिली है. परिजनों की सूचना पर पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की घाघरा नदी में तलाश कर रहे हैं. परिजनों ने बताया बहराइच युवक घर से रात 9:00 बजे निकले था.

लापता युवक का घाघरा नदी में तलाश जारी

घाघरा नदी के पुल के पास मिली युवक की कार
जिले के बक्शीपुरा निवासी युवक ने शनिवार को देर रात 09 बजे घर से कहीं जाने को कहकर निकला था. कुछ देर बाद रात 01.00 बजे विकास के फोन से परिजनों को मैसेज आया कि आप लोग घाघरा पुल के पास आ जाएं. परिजनों को मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने रात में निकलने की कोशिश की, लेकिन घना कोहरा होने के कारण परिजन सुबह लगभग 5:00 बजे का घाघरा नदी के पुल के पास पहुंचे.

रात में युवक के मोबाइल से परिजनों का आया मैसेज
घाघरा नदी पर पहुंचने के बाद परिजनों विकास की कार की तलाश में लग गए. परिजनों को घाघरा पुल पार कर बाराबंकी जिले की सीमा पर कार खड़ी मिली. परिजनों ने 112 पर सूचना देने के बाद थाना रामनगर को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में घाघरा नदी के पुल पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से जानकारी कर नाव व गोताखोरों को बुलाकर घाघरा नदी में तलाश जारी करवा दिया. कड़ाके की ठंड होने के कारण घाघरा नदी में नाविकों को द्वारा तलाश जारी है.

कार में मिला मोबाइल और चाभी
परिजनों के रिश्तेदार धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे लेकिन नाविकों वा गोताखोरों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं आई है. परिजनों ने विवाद या किसी पर कोई शक से इनकार किया है. परिजनों ने बताया कार में चाभी और मोबाइल मिला. परिजनों ने बताया लापता युवक का नाम विकास पांडे है. उम्र लगभग 24 वर्ष है और शादीशुदा है.

बाराबंकीः जिले में एक युवक परिजनों को संदेश देकर लापता हो गया है. युवक की कार थाना रामनगर के पास घाघरा नदी के पुल के पास कार खड़ी मिली है. परिजनों की सूचना पर पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की घाघरा नदी में तलाश कर रहे हैं. परिजनों ने बताया बहराइच युवक घर से रात 9:00 बजे निकले था.

लापता युवक का घाघरा नदी में तलाश जारी

घाघरा नदी के पुल के पास मिली युवक की कार
जिले के बक्शीपुरा निवासी युवक ने शनिवार को देर रात 09 बजे घर से कहीं जाने को कहकर निकला था. कुछ देर बाद रात 01.00 बजे विकास के फोन से परिजनों को मैसेज आया कि आप लोग घाघरा पुल के पास आ जाएं. परिजनों को मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने रात में निकलने की कोशिश की, लेकिन घना कोहरा होने के कारण परिजन सुबह लगभग 5:00 बजे का घाघरा नदी के पुल के पास पहुंचे.

रात में युवक के मोबाइल से परिजनों का आया मैसेज
घाघरा नदी पर पहुंचने के बाद परिजनों विकास की कार की तलाश में लग गए. परिजनों को घाघरा पुल पार कर बाराबंकी जिले की सीमा पर कार खड़ी मिली. परिजनों ने 112 पर सूचना देने के बाद थाना रामनगर को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में घाघरा नदी के पुल पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से जानकारी कर नाव व गोताखोरों को बुलाकर घाघरा नदी में तलाश जारी करवा दिया. कड़ाके की ठंड होने के कारण घाघरा नदी में नाविकों को द्वारा तलाश जारी है.

कार में मिला मोबाइल और चाभी
परिजनों के रिश्तेदार धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे लेकिन नाविकों वा गोताखोरों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं आई है. परिजनों ने विवाद या किसी पर कोई शक से इनकार किया है. परिजनों ने बताया कार में चाभी और मोबाइल मिला. परिजनों ने बताया लापता युवक का नाम विकास पांडे है. उम्र लगभग 24 वर्ष है और शादीशुदा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.