ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट में 837 फर्जी नाम, जांच करने पहुंचे SDM - वोटर लिस्ट में धांधली

बहराइच जिले में ग्राम पंचायतों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत पर आज एसडीएम और तहसीलदार जांच करने के लिए पहुंचे. एसडीएम ने कहा कि जांच के आधार पर फर्जी नामों को लिस्ट से हटा दिया जाएगा.

जांच करने पहुंचे एसडीएम तहसीलदार
जांच करने पहुंचे एसडीएम तहसीलदार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:47 PM IST

बहराइच: वोटर लिस्ट में धांधली की जांच करने के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम के साथ एसडीएम महेश कुमार कैथल और तहसीलदार शिव प्रसाद कैसरगंज ब्लॉक के परसेंडी ग्राम पंचायत पहुंचे. टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन किया.

वोटर लिस्ट का किया सत्यापन

टीम ने ग्राम पंचायत के 15 वार्डों नियामतपुर, चौधरी पुरवा, भठ्ठा पुरवा, कोठरा, खलिफ्तपुर, नया पुरवा, परसेंडी समेत अलग-अलग मजरों में जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन किया. ग्रामीणों से पूछताछ कर आईडी चेक की गई. नियामतपुर निवासी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की लिस्ट में सैकड़ों नाम सर्वे के समय थे, लेकिन अब वे नाम फाइनल लिस्ट से हटा लिए गए. यहां तक कि परिवर्तन के लिए दिए गए नामों को दर्ज नहीं किया गया, जिसकी शिकायत की गई थी. परसेंडी निवासी मुहमद ताहिर ने भी वोटर लिस्ट में फर्जी नामों की शिकायत चुनाव अधिकारी, एसडीएम कैसरगंज और जिलाधिकारी से की थी.

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई. जांच में 837 नाम फर्जी पाए गए. लगभग 30 प्रतिशत नाम ऐसे पाए गए, जो घर में मौजूद नहीं हैं या सही आईडी नहीं दे पाए हैं. उन्हें तहसील पर अपना साक्ष्य पेश करने को कहा गया है. पूरे मजरों की जांच के पश्चात जो फर्जी नाम पाए जाएंगे, उन्हें लिस्ट से हटा दिया जाएगा.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान ने बताया कि ग्राम पंचायत में नसीब अली मेवा लाल और मुसिर आदि को भी मृतक दर्शाया गया था, इसकी शिकायत की गई है. जांच करने गई राजस्व टीम में अनिरुद्ध मिश्रा कानूगो, माणिक चन्द वर्मा, शिव शंकर पाण्डे, उमेश श्रीवास्तव, महावीर राय, असीस कुमार, पवन चौहान, रामतेज वर्मा, रोहित पाल, सादाब अहमद, अनोखे लाल यादव, सकील नबिल्ल्दीन, रोहित पाल, दिलीप यादव, उमेश सिंह समेत अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे.

बहराइच: वोटर लिस्ट में धांधली की जांच करने के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम के साथ एसडीएम महेश कुमार कैथल और तहसीलदार शिव प्रसाद कैसरगंज ब्लॉक के परसेंडी ग्राम पंचायत पहुंचे. टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन किया.

वोटर लिस्ट का किया सत्यापन

टीम ने ग्राम पंचायत के 15 वार्डों नियामतपुर, चौधरी पुरवा, भठ्ठा पुरवा, कोठरा, खलिफ्तपुर, नया पुरवा, परसेंडी समेत अलग-अलग मजरों में जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन किया. ग्रामीणों से पूछताछ कर आईडी चेक की गई. नियामतपुर निवासी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की लिस्ट में सैकड़ों नाम सर्वे के समय थे, लेकिन अब वे नाम फाइनल लिस्ट से हटा लिए गए. यहां तक कि परिवर्तन के लिए दिए गए नामों को दर्ज नहीं किया गया, जिसकी शिकायत की गई थी. परसेंडी निवासी मुहमद ताहिर ने भी वोटर लिस्ट में फर्जी नामों की शिकायत चुनाव अधिकारी, एसडीएम कैसरगंज और जिलाधिकारी से की थी.

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई. जांच में 837 नाम फर्जी पाए गए. लगभग 30 प्रतिशत नाम ऐसे पाए गए, जो घर में मौजूद नहीं हैं या सही आईडी नहीं दे पाए हैं. उन्हें तहसील पर अपना साक्ष्य पेश करने को कहा गया है. पूरे मजरों की जांच के पश्चात जो फर्जी नाम पाए जाएंगे, उन्हें लिस्ट से हटा दिया जाएगा.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान ने बताया कि ग्राम पंचायत में नसीब अली मेवा लाल और मुसिर आदि को भी मृतक दर्शाया गया था, इसकी शिकायत की गई है. जांच करने गई राजस्व टीम में अनिरुद्ध मिश्रा कानूगो, माणिक चन्द वर्मा, शिव शंकर पाण्डे, उमेश श्रीवास्तव, महावीर राय, असीस कुमार, पवन चौहान, रामतेज वर्मा, रोहित पाल, सादाब अहमद, अनोखे लाल यादव, सकील नबिल्ल्दीन, रोहित पाल, दिलीप यादव, उमेश सिंह समेत अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.